चंदौली, अगस्त 19 -- चंदौली। जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने नौगढ़ क्षेत्र के होरिला एवं मंगरही गांव का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान ग्रामीणों से घर, बिजली, पीने का पानी, सड़क, स्वास्थ्य व्यवस्था सहित आदि मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त किया। होरिला के ग्रामीणों ने राशन की दुकान काफी दूर दूसरे गांव शाहपुर में होने की शिकायत किया। इसपर डीएम ने खण्ड विकास अधिकारी को आवास, अधिशासी अभियंता विद्युत को बिजली व्यवस्था, हैण्ड पंपों की मरम्मत कर शुद्ध पानी की व्यवस्था, सीडीओ को मोबाइल मेडिकल यूनिट तैयार कर लोगों को सुविधा देने का निर्देश दिया। उन्होंने ने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि जो पात्र अभी तक आवास के लाभ से वंचित हैं। उन्हें चिन्हित कराते हुए एक सप्ताह के भीतर सूची उपलब्ध कराएं। साथ ही सरकार से संचालित सभी पात्र नागरिकों को...