देहरादून, मई 27 -- राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने मंगलवार को राजपुर रोड स्थित वन मुख्यालय के मंथन सभागार में सांसद आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत जीवनवाला में संचालित कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों ने निर्देश दिए कि सांसद आदर्श गांवों को सभी मूलभूत सुविधाओं से जोड़ा जाए। सांसद बसंल ने सांसद आदर्श गांव के हर घर में सोलर लाइट लगाने के लिए उरेडा और विद्युत विभाग को पूरा प्राजेक्ट तैयार करने के निर्देश दिए। ताकि आदर्श ग्राम के हर घर में बिजली का बिल शून्य हो और हर परिवार को इसका लाभ मिले। सांसद ने कहा कि इसके लिए अतिरिक्त धनराशि की आवश्यकता पड़ने पर सांसद निधि और सीएसआर फंड से इसकी व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने सांसद आदर्श ग्रामों में सोलर लाइट के लिए सर्वे कराते हुए एक माह के भीतर इसका प्रस्ताव तैयार करने को कहा। अमृत सरोवर य...