बलरामपुर, अप्रैल 14 -- विडंबना उतरौला, संवाददाता। आजादी के 76 साल बीतने के बावजूद ग्राम सभा छीतरपारा अभी भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। टूटी सड़कें बजबजाती व ध्वस्त नालियां तथा जगह-जगह लगे कूड़े का ढेर गांव की पहचान बन गई है। यहां के क्षेत्रवासी ग्राम सभी समस्याओं को दूर कराने को लेकर कई बार जिम्मेदार अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों से गुहार लगा चुके, लेकिन किसी की नजर छीतरपारा गांव की ओर नहीं पहुंच रही। ग्रामीण अब्दुल गफ्फार, जाबिर अली, धनीराम मौर्य, शेषराम, नरदाहे, गंगा राम, कोदई, जगदीश, हैदर, पप्पू आदि ने बताया कि अतीकुर्रहमान के खेत से लंगड़ाडीह होते हुए घोड़चढ़ी प्राथमिक विद्यालय से गौशाला केंद्र मुरावनडीह होकर गैंड़ास बुजुर्ग ब्लॉक मुख्यालय को जोड़ने वाला मार्ग आज भी कच्चा है। जिसके कारण बारिश के मौसम में इस मार्ग पर चलना दूभर हो जाता है...