गुड़गांव, दिसम्बर 3 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी प्रदीप सिंह ने बुधवार को नगर निगम मानेसर के आयुक्त के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है। इससे पहले वह नूंह में अतिरिक्त जिला उपायुक्त और जिला परिषद के सीईओ के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे थे। गुरुग्राम जिला प्रदीप सिंह के लिए नया नहीं है, क्योंकि वे पूर्व में एसडीएम सोहना और एसडीएम पटौदी के पदों पर भी कार्य कर चुके हैं। मानेसर नगर निगम आयुक्त के रूप में कार्यभार संभालते हुए प्रदीप सिंह ने कहा कि निगम क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं में सुधार करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि आमजन को दी जाने वाली सुविधाओं को बेहतर बनाना उनकी सूची में पहले नंबर पर है, जिनमें प्रॉपर्टी आईडी, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जैसी सेवाओं में सुधार, सीवर और सफाई व्यव...