सिमडेगा, जून 5 -- केरसई, प्रतिनिधि। प्रखंड के कोनजोबा मौनाटोली में बनने वाले पुलिया निर्माण कार्य का गुरुवार को विधायक भूषण बाड़ा ने शिलान्यास किया। मौके पर पादरी जस्टिन एक्का द्वारा प्रार्थना की गई। अपने संबोधन में विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि "गांव, टोला, पंचायत तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। सड़क, पुल निर्माण के साथ स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं को हर व्यक्ति तक पहुंचाना उनका लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि यह पुलिया न सिर्फ दो इलाकों को जोड़ेगी। बल्कि यह विकास का मार्ग भी खोलेगी। विधायक ने कहा कि पुलिया निर्माण के बाद बरसात के दिनों में ग्रामीणों को आवागमन में होने वाली परेशानी से मुक्ति मिलेगी। हमारा लक्ष्य है कि विधायक ने यह भी कहा कि उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के हर पंचायत का दौरा कर विकास की प्र...