नोएडा, अगस्त 31 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित इरोज सम्पूर्णम सोसाइटी के लोगों ने रविवार को बिल्डर प्रबंधन के सेल्स ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया। लोगों का आरोप है कि सोसाइटी में पानी और बिजली जैसी सुविधाएं भी ठीक से नहीं मिल रही है। सोसाइटी में हर हफ्ते पानी की समस्या उत्पन्न हो जाती है, जिसका समाधान नहीं किया जा रहा है। सोसाइटी में रहने वाले शशिधर और अभिषेक ने बताया कि परिसर में गुरुवार रात को पानी की सप्लाई बाधित हुई थी। शुक्रवार सुबह सोसाइटी के टैंक का सारा पानी खत्म हो गया, जिसके बाद लोगों के घरों में पानी आना बंद हो गया। लगातार बिल्डर प्रबंधन शिकायत करने पर प्राधिकरण की कमी बताई। लोगों का आरोप है कि यह समस्या प्रबंधन की मोटर खराब होने के कारण हुई, जोकि लोगों को नहीं बताई गई। सोसाइटी में करीब 24 घंटे तक पानी की समस...