नैनीताल, दिसम्बर 3 -- नैनीताल। डीएसबी परिसर में लंबे समय से लंबित मूलभूत सुविधाओं की समस्याओं को लेकर छात्र नेताओं ने परिसर प्रशासन को चेतावनी दी है। उनका कहना है कि शौचालय, स्मार्ट बोर्ड, पेयजल व्यवस्था, कक्षाओं में लाइटिंग और परिसर की साफ-सफाई जैसी बुनियादी सुविधाओं के सुधार के लिए अब तक 30 से अधिक ज्ञापन सौंपे जा चुके हैं, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। बुधवार को छात्र महासंघ अध्यक्ष आशीष कबड़वाल और छात्रसंघ सचिव आयुष आर्या ने कहा कि परिसर निदेशक को कई बार समस्याओं से अवगत कराया, फिर भी समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं। छात्र नेताओं ने कहा कि अगर शीघ्र ही इन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो वे परिसर में आंदोलन एवं प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे। छात्रों का कहना है कि बुनियादी सुविधाओं के अभाव में उनके शैक्षणिक कार्यों पर प्...