हापुड़, जनवरी 16 -- नगर के दोयमी फाटक स्थित स्वर्ण एंक्लेव कालोनी की जनता मुलभूत सुविधाओं को तरस रही है। कालोनी में सड़क और पानी निकासी के लिए नाली निर्माण न होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन जनप्रतिनिधि और अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है। ऐसे में गुस्साएं कालोनी के लोगों ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया। कालोनी निवासी महेश कुमार शर्मा ने कहा कि करीब 20 साल पहले दोयमी फाटक के पास एक स्वर्ण एंक्लेव के नाम से एक कालोनी बसी थी, आज इस कालोनी में सौ से ज्यादा मकान है। लेकिन कालोनी में आजतक सड़क निर्माण नहीं हो पाया है, ऐसे में कालोनी की जनता को गड्ढों में सफर करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। गड्डों में चलने के कारण आएदिन लोग चोटिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सड़क के अलावा पानी निकासी के लिए नाली निर्माण भी नहीं हैं। इसलिए...