नोएडा, जुलाई 13 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट सेक्टर 16 सी स्थित रेडिकॉन वेदांतम सोसाइटी के लोगों ने रविवार को मूलभूत सुविधाओं की कमी को लेकर बिल्डर कार्यालय पर धरना प्रदर्शन दिया। नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया कि लिफ्ट का ठीक से रखरखाव नहीं किया जा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था उचित नहीं है और सिक्योरिटी कैमरे कार्य नहीं कर रहे हैं। सोसायटी में कुत्तों का आतंक है,जोकि लोगों को प्रतिदिन काट रहे हैं और उन्हें निकाला नहीं जा रहा है। लोगों द्वारा उठाई गई समस्याएं प्रबंधन के ध्यान में लाई जाती हैं, फिर भी कोई समाधान नहीं हो रहा है। नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया कि पिछले 5 वर्षों से बिल्डर फ्लैट निवासियों से नहीं मिल रहा है, जिससे सोसायटी में दिन प्रतिदिन नई नई समस्या उत्पन्न हो रही है। प्रोजेक्ट के कार्य अधूरे पड़े है। 15 ...