मधुबनी, अगस्त 13 -- बिस्फी। सोहास पंचायत के केरवाड़ मध्य विद्यालय मूलभूत सुविधाओं की कमी से जूझ रहा है। विद्यालय में छात्रों की संख्या 435 हैं। शिक्षकों की संख्या 11 है। विद्यालय की स्थापना 1971 में हुई थी। विद्यालय चारों तरफ से खुला है, पूरब की तरफ 2 विद्यालय है। जबकि दक्षिण पूरब और पश्चिम से पूरी तरह से खुला है। शाम होते ही विद्यालय परिसर में असामाजिक तत्वों का कब्जा हो जाता है। विद्यालय में बीते 26 मार्च की रात चोरी की घटना भी हो चुकी है। विद्यालय में चार शौचालय जो बालिकाओं के लिए अधिकृत है चारों उपयोग करने लायक नहीं है। इस कारण छात्राओं को परेशानी होती है। विद्यालय में पूर्व से बने पांच कमरे क्षतिग्रस्त है। जो कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकता है। एक भवन 15 वर्षों से है अधूरा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि जिला परिषद फंड से इस भवन का निर...