अल्मोड़ा, अप्रैल 30 -- पानी, बिजली, शिक्षा और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं के नहीं होने से परेशान दुधोली के ग्रामीण बुधवार को तहसील कार्यालय में आ धमके। यहां शासन-प्रशासन के खिलाफ आवाज बुलंद की। समस्याओं का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। गुस्साए ग्रामीणों ने यहां सांकेतिक धरना दिया। इसके बाद एसडीएम सुनील कुमार राज को ज्ञापन दिया। कहा कि दूनागिरि क्षेत्र की चार ग्राम पंचायतों के लिए बनी पेयजल योजना से दुधोली के ग्रामीण लाभान्वित नहीं हो पा रहे हैं। मुख्य टैंक से अलग पाइप लाइन बिछाने की मांग लंबे समय से की जा रही। उपभोक्ताओं को बिल तो पकड़ा दिए जा रहे हैं, लेकिन जल जीवन मिशन का कार्य अभी तक अधूरा है। राजकीय जूनियर हाईस्कूल में पांच माह से शिक्षक का एक पद रिक्त है। इसका असर बच्चों की पढ़ाई पर पड़ रहा है। बिजली के खंभे दूर दूर होने के...