पीलीभीत, अप्रैल 9 -- ग्रीन सिटी कॉलोनी के कॉलोनाइजरों द्वारा कॉलोनी में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध न कराए जाने पर डीएम से शिकायत की है। कॉलोनी निवासियों में रसकली, सारिका कश्यप, कोमल, कुसुम लता, आरती, पुष्पा देवी समेत अन्य ने शिकायत में कहा कि 2023 में बंधक प्लाट भी बिक्री किए जा चुके हैं। पर बाउंड्रीवाल, बिजली, सड़क व जल निकासी का कोई प्रबंध नहीं कराया गया है। इससे यहां के निवासियों को अत्यंत दिक्कतों का सामना करन पड़ रहा है। कॉलोइजरों ने अवशेष कार्यों को जल्द पूरा कराने की बात कही है। सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर ने बताया कि इस मामले में जांच कराएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...