बागेश्वर, अक्टूबर 15 -- बागेश्वर, संवाददाता नवागत जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे ने 21 वें जिलाधिकारी के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने कहा कि आम लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। 108 आपात सेवा की पहले खुद मॉनिटरिंग की जाएगी। आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया जाएगा। जिला सभागार में बुधवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षा स्वास्थ्य सड़क उनकी प्राथमिकता में रहेगा। प्रत्येक गांव को सड़क से जोड़ने की दिशा में सरकार के विजन को धरातल में उतारना है। सभी को स्वास्थ्य सुविधाएं मिले इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ कार्ययोजना बनाकर सभी चिकित्सा लयों में चिकित्सको की तैनाती व पर्याप्त मात्रा में दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही 108 एम्बुलेंस सेवा को मजबूत बनाने की दिशा में कार्य किया जाएगा। नगर क्षेत्र में ...