झांसी, नवम्बर 20 -- झांसी। महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में व्याप्त अव्यवस्थाओ को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मण्डल प्रधानाचार्य डा. मयंक सिंह से मुलाकात कर समस्याओं का निराकरण करने की मांग की। पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि मेडीकल कॉलेज में एमआईआर की मशीन खराब होने कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। समय पर रिपोर्ट नही मिलने के कारण मरीजो को उपचार में दिक्कत आती है। दुर्घटनाओं की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुये एम आई आर मशीन की सुचारु व्यवस्था जरुरी है। इसी तरह कैंसर की कोबाल्ट मशीन चोरी होने के बाद आज तक मशीन नही लग पाई है। जिससे मरीजो उपचार की सुविधा नही मिल पा रही है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी संविदा कर्मचारियों कों बीस हजार...