साहिबगंज, नवम्बर 15 -- साहिबगंज। शहर के छोटा पंचगढ़ में बालदेव उरांव के निवास स्थान पर शनिवार को भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती मनायी गयी। इसे मूलनिवासी संघ की ओर से मनाया गया। मौके पर उपस्थित मूलनिवासी संघ के लोगों ने भगवान बिरसा मुंडा की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। जयंती समारोह के दौरान कई वक्ताओं ने भगवान बिरसा मुंडा की जीवनी पर विस्तार से चर्चा किया। मौके पर मुलनिवासी संघ जिला ईकाई की ओर से एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन भी किया गया है । जिसमें बतौर प्रशिक्षक आदित्य नारायण और बालदेव उरांव ने प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर बालदेव उरांव, अनिल पासवान, चंद्रशेखर मंराडी, फुलकुमार रजक ,विभीषण पासवान, रंजीत पासवान, विजय वर्मा, मानव पासवान, धर्मेद्र उरांव, दीप्ति उरांव इत्यादि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...