साहिबगंज, फरवरी 3 -- साहिबगंज। मूलनिवासी योद्धा शहीद जगदेव प्रसाद कुशवाहा की 103 वीं जयंती रविवार को मूलनिवासी संघ व बामसेफ की ओर से मनायी गयी। शहर के दहिया टोला स्थित अम्बेडकर भवन में जयंती समारोह पर शहीद जगदेव प्रसाद कुशवाहा के तस्वीर पर सभी ने माल्यार्पण किया। माल्यार्पण के बाद सभी बामसेफ के प्रशिक्षण शिविर में शामिल हो गये। प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षक चंद्रशेखर मंराडी आदि ने बाबा साहब आम्बेडकर रचित भारतीय संविधान में निहित हक-अधिकार पर अहम जानकारी दी। उन्होंने कहा की हक व अधिकार पाने के लिए सभी देशवासियों को शिक्षित होना अतिआवश्यक है। बाबा साहब ने मूलमंत्र दिया था की शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो। इस पर सभी लोग अमल करें तो निश्चय ही बेहतर परिणाम मिलेंगे। मूलनिवासी संघ के अध्यक्ष बालदेव उरांव ने कहा की शहीद जगदेव प्रसाद कुशवा...