अररिया, जनवरी 22 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। विद्या भारती लोक शिक्षा समिति से सम्बद्ध विद्यालय सुलोचना देवी डॉ. डीएल दास शिशु मंदिर सह बालिका विद्या मंदिर कटहरा फारबिसगंज में गुरुवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की। समारोह को संबोधित करते हुए लोक शिक्षा समिति बिहार के अध्यक्ष सह टोयोटा के प्रोपराइटर राम प्रकाश प्रसाद ने कहा विद्या भारती विद्यालय मूलदर्शन और उद्देश्य को दर्शाती है, जो 'वसुधैव कुटुम्बकम्' पूरी पृथ्वी एक परिवार है, के भाव के साथ भारतीय संस्कृति और मूल्यों पर आधारित गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर, सारे विश्व को श्रेष्ठ बनाने के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु चरित्रवान, संस्कारवान और राष्ट्रभक्त नागरिक बनाना है, ताकि समाज और राष्ट्र का सर्वांगीण विका...