रुडकी, अप्रैल 14 -- भगवानपुर में सोमवार को बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जयंती पर इण्डोर स्पोर्ट्स स्टेडियम में बाबा साहब की मूर्ति स्थापित की गई। कार्यक्रम में पहुंचे लोगों ने बाबा साहब को श्रद्धासुमन अर्पित किए। सोमवार दोपहर को आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने पूजा अर्चना कर बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की मूर्ति की स्थापना कराई। इस दौरान उन्होंने ने कहा कि डॉ भीमराव आंबेडकर संविधान के निर्माता, एक समाज सुधारक, शिक्षा विद और सच्चे राष्ट्रभक्त रहे हैं। उन्होंने समाज के वंचित, शोषित और पिछड़े वर्गों को जागरूक करने का कार्य किया है। उनका नाम इतिहास के स्वर्ण अक्षरों में अंकित है। अभिषेक राकेश ने भी बाबा साहब के समाज हित में किए गए कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष गुलबहार, सुभाष राकेश , मोहक...