हरिद्वार, फरवरी 11 -- भैरव सेना संगठन के कार्यकर्ताओं ने हरिलोक-सराय मार्ग पर सिंचाई विभाग की भूमि से कथित तौर पर अवैध धार्मिक कब्जे को नहीं हटाए जाने का विरोध किया। उन्होंने इसके विरोध में हनुमान जी की मूर्ति स्थापित करने का प्रयास किया, जिसे पुलिस और प्रशासन ने रोक दिया। इस दौरान भैरव सेना संगठन के कार्यकर्ताओं से पुलिस की नोंकझोंक भी हुई। बाद में प्रशासन की ओर से कार्रवाई करने का भरोसा दिए जाने पर संगठन ने अपना अभियान स्थगित कर दिया। भैरव सेना संगठन के प्रमुख चरणजीत पाहवा ने आरोप लगाया कि हरिलोक-सराय रोड पर सिंचाई विभाग की जमीन पर समुदाय विशेष का अवैध कब्जा है। संगठन ने अवैध कब्जे को हटाने के लिए पूर्व में कई बार अधिकारियों से मिलकर पत्राचार किया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसलिए हमने वहां हनुमान की मूर्ति स्थापित करने के लिए पहले ही...