बुलंदशहर, अगस्त 25 -- अनूपशहर, संवाददाता। क्षेत्र के गांव रूपवास के मंदिर में श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा, हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा करने के लिए कलश यात्रा निकाली। रविवार को क्षेत्र के गांव रूपवास स्थित शिव मंदिर में मां दुर्गा, हनुमान जी की प्राण-प्रतिष्ठा करने के लिए श्रद्धालुओं ने नगर के मस्तराम घाट से कलश यात्रा निकाली। शोभायात्रा में डीजे के साथ महिलाओं ने मंगल गीत गाकर मां दुर्गा, हनुमान जी की महिमा का गुणगान किया। कलश यात्रा मस्तराम घाट से प्रारंभ होकर फुब्बारा चौक, बाईपास रोड, अचलपुर होते हुए शिव मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। कलश यात्रा का जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा पुष्पों से स्वागत किया गया। पुरोहित आचार्य मनोज कुमार शर्मा द्वारा वैदिक रीति-रिवाज से भगवान गणपति की पूजा-अर्चना कर मां दुर्गा, हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस मौ...