नोएडा, नवम्बर 22 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-151 स्थित जेपी अमन सोसायटी में शनिवार को खाटू श्याम की प्रतिमा स्थापना के शुभ अवसर पर कलश यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें सोसायटी के लगभग 200 से अधिक निवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सोसायटी के महिलाए, बच्चें, बुजुर्गों और युवा वर्ग यात्रा में सामिल रहें। कलश यात्रा सोसायटी परिसर का एक चक्कर लगाते हुए पुरी की गई। सोसायटी के अध्यक्ष योगेश सिंह ने कहा कि इस तरह के धार्मिक कार्यक्रम समाज को एकजुट करते हैं और सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक जुड़ाव को बढ़ाते हैं। जेपी अमन सोसायटी में तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत 22 से 24 नवंबर तक नित्य पूजन, विधान, कीर्तन, भंडारा और हवन का आयोजन भी किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...