फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 28 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। फतेहगढ़ सब्जी मंडी स्थित हनुमान मंदिर में रामदरबार की मूर्ति स्थापना का वार्षिकोत्सव मनाया गया। आयोजकों ने मंदिर में राम दरबार व हनुमान जी की पूजा अर्चना की। इसके बाद दोपहर में अखंड पाठ की शुरुआत की गयी। मंदिर के पुजारी हृदेश दीक्षित ने विधिविधान से पूजन अर्चन कराया। मंदिर में स्थापित भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण जी, हनुमान जी, राधाकृष्ण, माता पार्वती एवं भगवान शंकर की मूर्तियों का विधिविधान से पूजन किया गया। दो दिवसीय इस कार्यक्रम का समापन 29 नवंबर को होगा। इस दिन अखंड के समापन के साथ ही साथ प्रसाद वितरण व भंडारे का आयोजन किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...