मुरादाबाद, मई 30 -- कटघर स्थित पूर्णागिरि मां काली की वर्षगांठ एवं अन्नपूर्णा माता की स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। तड़के से शुरू हुए आयोजन में शाम तक भक्ति की बयार प्रवाहित होती रही। पंडित बालमुकंद शर्मा(लच्छू गुरु) एवं गोपी देवी की स्मृर्ति में हुए इस आयोजन का आरंभ तड़के माता के स्नान एवं श्रृंगार से किया गया। इसके बाद हवन आरंभ हुआ। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आहुतियां देकर विश्व कल्याण की कामना की। लगभग चार घटें आहुतियां देने के बाद पूर्णाहुति दी गई। आरती के बाद श्री श्याम परिवार मित्र मंडल के गायकों ने महंत रामबाबू शर्मा के सानिध्य में भजनों की प्रस्तुति कर माता रानी और खाटू श्याम की महिमा का गुणगान किया। भजनों पर देर तक श्रद्धालु झूमते रहे। इसके बाद भंडारा आरंभ किया गया। सायं तक श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया। मुख्य अति...