कौशाम्बी, सितम्बर 22 -- मंझनपुर, संवाददाता। डीएम मधुसूदन हुल्गी ने सोमवार को मूरतगंज स्थित पक्का तालाब का भ्रमण कर मूर्ति विसर्जन स्थल से सम्बन्धित की गई तैयारियों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अधिशासी अधिकारी भरवारी से कहा कि तालाब की साफ-सफाई करा लिया जाए। इसके साथ ही उन्होंने मूरतगंज अंतर्गत पंडालों का भ्रमण कर पदाधिकारियों से कहा कि सीसीटीवी कैमरा लगाया जाए तथा सुरक्षा मानकों का अनुपालन किया जाय।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...