गाजीपुर, सितम्बर 26 -- गाजीपुर, संवाददाता। दशहरा, दीपावली त्योहार को सकुशल संपंन कराने के लिए डीएम अविनाश कुमार और एसपी डा. ईरज राजा ने शुक्रवार को मूर्ति विसर्जन के लिए चिंहित स्थानों का स्थलीय निरीक्षण किया। इसमें रजागंज मूर्ति विसर्जन स्थल का जायजा लिया एवं सम्बन्धित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। कहा कि पूर्व में जिन स्थानों पर मूर्ति विसर्जित की गयी थी, उसी प्रकार से मूर्ति विसर्जन किया जायेगा। कोई स्थान परिवर्तन नहीं होगा। मूर्ति विसर्जन के समय ग्रामीण और शहर के मूर्ति विसर्जन निर्धारित समय पर विर्सजित किया जाएगा। कोई भी मूर्ति नालों, नहरों तथा गंगा नदी में नहीं करेगा। इस दौरान अध्यक्ष नगर पालिका सरिता अग्रवाल, उपजिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी सदर शेखर सेंगर, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका धीरेंद्र कुमार राय, कोतवाल दीन दयाल पांडे...