चतरा, अगस्त 29 -- पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। प्रखण्ड क्षेत्र के नोनगांव, सिंघानी, तेतरिया और बरवाडीह पूजा समिति द्वारा आयोजित तीन दिवसीय गणेश महोत्सव में अंतिम दर्शन के लिये श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। इस मौके पर शुक्रवार को सिमरिया विधायक उज्जवल दास, सांसद प्रतिनिधि आशीष दांगी, जिप सदस्य रामसेवक दांगी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी उदल राम, समाजसेवी उपेन्द्र कुशवाहा व गणमान्य लोगों ने आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। वहीं गणेश जी प्रतिमा के दर्शन करने एवं आशीवार्द लेने के लिए प्रतिदिन श्रद्धालुओं की काफी संख्या में भीड़ लग रही है। हवन के उपरांत जहां पर शुक्रवार को विभिन्न पूजा समितियों द्वारा भंडारे का भी आयोजन किया गया,जबकि मूर्ति विसर्जन शुक्रवार की देर रात को किए जाने को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट नज़र आई। वहीं गणपति युव...