कौशाम्बी, सितम्बर 30 -- सैनी कोतवाली के परास गांव में मूर्ति विसर्जन को लेकर तनाव का माहौल बन गया है। हालांकि पुलिस ने पंचायत कर मामले को हल कराने की कोशिश की, लेकिन तनाव अभी भी बरकरार है। मूर्ति को गांव में घुमाकर विसर्जन कराने की जिद पर अड़े हैं। इसको लेकर हिंदू वादी संगठन भी सक्रिय हो चुके हैं। परास गांव के बाहर स्थित एक नई बस्ती के लोगों ने अबकी बार दुर्गा पंडाल सजाया और मूर्ति स्थापित की। अब मूर्ति विसर्जन की तैयारी हो रही है। आयोजकों का कहना है कि वह परास गांव की गलियों में मूर्ति घुमाने के बाद विसर्जन करेंगे। इसकी जानकारी होते ही सैनी कोतवाली पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि परास गांव मुस्लिम बाहुल्य गांव है। वहीं परास गांव के लोगों का कहना है कि आयोजकों ने मूर्ति स्थापित करने के लिए प्रशासन से अनुमति नहीं ली है।...