जमुई, जनवरी 31 -- जमुई। कार्यालय संवाददाता मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डीएम और एसपी संग बैठक किया और उन्हें सरस्वती पूजा के अवसर पर विधि व्यवस्था कायम रखने के लिए हर संभव प्रयास किए जाने का निर्देश दिया। डीएम अभिलाषा शर्मा और एसपी मदन कुमार आनंद समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ से वीसी के जरिए जुड़े। मुख्य सचिव ने कहा कि सरस्वती पूजा के दौरान संभावित भीड़ को नियंत्रण में रखने के लिए कारगर उपाय करें। विधि-व्यवस्था और सुचारू यातायात के लिए नामित पदाधिकारी सजग एवं सचेत रहें। उन्होंने कहा कि पूजा से पूर्व शांति समिति के सदस्यों के साथ वार्ता कर उनसे वांछित सहयोग लेना है। प्रतिमा विसर्जन जुलूस में श्रद्धालुओं की संख्या को सीमित करें। शरारती तत्वों पर निरोधात्मक कार्रवाई करना है। विवादित स्थलों पर प्रतिमा अथवा पूजा ...