पलामू, अक्टूबर 3 -- मेदिनीनगर,प्रतिनिधि। पलामू जिला में दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन को लेकर पलामू पुलिस प्रशासन के द्वारा सभी जगह कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा विसर्जन के सभी मार्ग निर्धारित कर दिया गया था जिसमें पुलिस प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च भी किया गया था।सभी विसर्जन वाले जगहों पर नदी के तेज बहाव एवं तालाब में अधिक पानी देखते हुए ब्रैकेटिंग कर गोताखोर नियुक्त किए गए थे।सदर एसडीपीओ मणि भूषण प्रसाद ने बताया कि दशहरा के मौके पर सदर अनुमंडल के शहर, सदर,चैनपुर, रामगढ़ एवं पाटन में 170 जगहों पर मूर्ति स्थापित किया गया था जिसमें 81 जगह पर गुरुवार को मूर्ति विसर्जन कर दिया गया है जबकि 79 जगह पर शुक्रवार को मूर्ति विसर्जन किया जाएगा।उन्होंने बताया कि शहर थाना क्षेत्र में 40 जगह पर मूर्ति स्थापित किया गया था जिसमें 36 जगह पर विसर...