चतरा, सितम्बर 6 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। गणपति बप्पा मोरया, गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस जल्दी आना, अगले बरिस जल्दी आने के न्योता के बीच बप्पा की मूर्ति विसर्जन के साथ औद्योगिक नगरी टंडवा में दस दिवसीय गणेश महोत्सव का समापन हो गया। शनिवार को चुंदरु धाम से हजारों की संख्या में श्रद्धालू नाचते गाते बप्पा की प्रतिमा को शहर का भ्रमण कराते हुए टंडवा के जोड़ा पोखर तालाब में अश्रूपूरण विदाई दी । इस विदाई में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस महोत्सव के दौरान सबसे खास यह रहा कि नवनिर्माण सूर्य मंदिर की आधारशिला रखी गयी। साथ ही शांति पूर्ण संचालन में टंडवा के साथ आसपास के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। शुक्रवार की रात भक्ति जागरण का आयोजन किया गया। जिसमें कलाकारों ने एक से एक बढ़कर भक्ति गीत और आकर्षक झांकियां प्रस्तुत किये गये। जिस चुन्दरू धाम ...