सिद्धार्थ, अक्टूबर 25 -- शोहरतगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत शोहरतगढ़ में गुरुवार की रात लक्ष्मी प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रहे डोला पर कथित पथराव को लेकर अशांति का माहौल बन गया। आक्रोशित एक समुदाय के लोगों ने शोभायात्रा रोक दी और कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क पर बैठ गए। पुलिस ने कार्यवाही का आश्वासन देकर डोला जुलूस को आगे बढ़ाकर मूर्तियों को विसर्जित कराया। थाना क्षेत्र शोहरतगढ़ के नगर पंचायत क्षेत्र के गांधीनगर वार्ड में गुरुवार की रात भारी संख्या में श्रद्धालु दीपावली पर स्थापित की गई मां लक्ष्मी की प्रतिमा को गाजेबाजे के साथ विसर्जन के लिए ले जा रहे थे। रास्ते में मां की जय जयकार, अबीर गुलाल और पटाखों के बीच अचानक पत्थरबाजी किए जाने का आरोप एक पक्ष ने दूसरे समुदाय पर लगाते हुए मूर्ति को रास्ते में रोक दिया। पुलिस बल मौके पर पहुंचकर मा...