लखनऊ, सितम्बर 30 -- लखनऊ। कैसरबाग सब्जी मंडी व गोले चौराहे वी मार्ट तक सीवर बैठ गया है और रोड भी काफी खराब हो गई है। जिसके कारण विर्सजन के लिए मां दुर्गा की मूर्ति ले जाते समय वाहन पलटने का खतरा है। लोगों की सुरक्षा के लिए उक्त मार्ग को बनवाने का अनुरोध महापौर सुषमा खर्कवाल से किया गया है। यह अनुरोध करते हुए दुर्गा पूजा विसर्जन कमेटी के अध्यक्ष अमित कुमार बोस कहा कि हमारे शिवा जी मार्ग बंगाली क्लब व मॉडल हाउस सुन्दरबाग़ पाठक रोड का रास्ता भी बहुत ख़राब है। स्ट्रीट लाइट नहीं जलती है। इस पर ध्यान देकर जल्द से जल्द कार्य पूर्ण कराया जाए, जिससे कि लोगों को असुविधा न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...