पटना, जनवरी 16 -- सरस्वती पूजा पर पटना शहर को स्वच्छ एवं पर्यावरण अनुकूल बनाने के उद्देश्य से पटना नगर निगम व्यापक तैयारी कर रहा है। पूजा के दौरान मूर्ति एवं पूजन सामग्री के विसर्जन के लिए विशेष रूप से कृत्रिम तालाब बनाये जा रहे हैं। निर्धारित स्थलों के अतिरिक्त किसी अन्य स्थान पर विसर्जन किए जाने पर संबंधित लोगों पर कार्रवाई के साथ जुर्माना भी किया जाएगा। बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद, नगर निगम और जिला प्रशासन की ओर से भी लोगों को इस बाबत अपील की गई है कि नदियों को प्रदूषित होने से बचाएं। कृत्रिम तालाब में ही पूजन सामग्री और मूर्ति का विसर्जन करें। अधिकारियों ने बताया कि गंगा सहित अन्य जलस्रोतों को प्रदूषण से बचाने के लिए पटना नगर निगम की टीम विशेष सफाई अभियान चलाएगी। मूर्ति एवं पूजन सामग्री के सुरक्षित विसर्जन के लिए विभिन्न घाटों ...