महाराजगंज, अक्टूबर 3 -- पनियरा, हिन्दुस्तान टीम। थाना क्षेत्र के रजौड़ा कला व रजौड़ा खुर्द के बीच शुक्रवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर-ट्राली से मूर्ति ले जाते समय लोहे का सरिया ऊपर से गुजरी 11 हजार वोल्ट की लाइन की चपेट में आ गया। करंट लगने से दो नाबालिग समेत चार लोग झुलसकर घायल हो गए। घायलों को प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से गंभीर हालत में शत्रुघ्न (30) को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया। घायलों में अमित (9), प्रदुम्न (38) और निखलेश (15) शामिल हैं। तीनों का इलाज स्थानीय अस्पताल व अन्यत्र चल रहा है और उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। गौरतलब है कि गुरुवार को भी चौक क्षेत्र में मूर्ति विसर्जन के दौरान करंट लगने से छह लोग झुलस गए थे। लगा...