कौशाम्बी, सितम्बर 30 -- शारदीय नवरात्रि के समापन व दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न कराने मंगलवार को डीएम मधुसूदन हुल्गी और एसपी राजेश कुमार ने मूरतगंज स्थित पक्का तालाब का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने तालाब की गहराई, साफ-सफाई, सुरक्षा के इंतज़ाम समेत भीड़भाड़ नियंत्रण की व्यवस्थाओं को बारीकी से परखा। अधिकारियों ने कहा कि विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि है। इसके लिए पर्याप्त पुलिस बल, पीएसी और गोताखोरों की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी। इसके अलावा यातायात व विसर्जन स्थल पर आने-जाने वाले मार्गों को सुगम बनाया बनाने के निर्देश दिये गए। इसके अलावा अधिकारीद्वय ने साफ-सफाई, पर्यावरण संरक्षण पर विशेष ध्यान देने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...