मधुबनी, सितम्बर 2 -- बाबूबरही, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के कुकरुपट्टी गांव में शनिवार रात करीब साढ़े आठ बजे गणेश पूजा के मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए विवाद मामले में शिवकुमार यादव फर्द बयान पर एफआईआर दर्ज हुई है। बताया गया है कि विसर्जन का वीडियो बनाने दौरान गांव के ही दिलीप कुमार यादव और दिनेश कुमार यादव ने पुराने रंजिश को लेकर उन लोगों से मारपीट करने लगे। ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर मामला को शांत कराया। लेकिन कुछ देर बाद स्थिति और बिगड़ गई। शिवकुमार ने यह भी बताया है कि दिलीप यादव, दिनेश यादव, कुलदीप यादव, आशा देवी, रुक्मणी कुमारी और मनीषा कुमारी उनके घर के पास आकर परिवार के लोगों से लाठी डंडे से मारपीट करने लगे। जहां उनके 95 वर्षीय दादा संगम यादव बीच बचाव करने आए तो सभी ने उन्हें बुरी तरह से पीट दिया। गंभीर हालत में उन्हें बाबूबरही अस्पता...