पटना, सितम्बर 18 -- मूर्ति विसर्जन के दौरान हर समूह की वीडियोग्राफी होगी। इस दौरान मांस फेंकने और छतों से पत्थरबाजी की घटना पर रोक लगाने के लिए प्रभावी कदम उठाये जाएंगे। इस बार ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए भौतिक सत्यापन किया जाएगा। गुरुवार को मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्देश दिया गया। बैठक दुर्गा पूजा पर्व के सफल और शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर बुलायी गयी थी। इसमें सभी जिलों के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, डीआईजी, आईजी, प्रमंडलीय आयुक्त एवं रेलवे एसपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए। मुख्य सचिव ने सभी प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों से कहा कि वे सजगता और संवेदनशीलता के साथ कार्य करें, ताकि दुर्गा पूजा का आयोजन राज्य में पूर्णतः शांतिपूर्ण, भव्य और सुरक्षित तरीके से संपन्न हो सके। राज्य के सभी प्रमुख पर्यटन...