धनबाद, फरवरी 7 -- झरिया। झरिया थाना क्षेत्र के फतेहपुर बालुगद्दा निवासी राजकुमार राम ने गुरुवार को झरिया थाना में वहीं के रहने वाले दो युवकों पर मारपीट एवं छिनतई करने की लिखित शिकायत दी है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की देर रात सरस्वती पूजा का मूर्ति विसर्जन कर रहे थे। तभी झरिया मेन रोड लाइफ लाइन के समीप छोटू रवानी और उनके दोस्त शेखर रवानी पीछे से पकड़ लिया। और मुझ पर चाकू से वार कर दिया। जिससे मैं घायल हो गया। दोस्तों ने झरिया के एक नर्सिंग होम में इलाज कर घर पहुंचा दिया। राज कुमार के लिखित शिकायत के बाद झरिया पुलिस जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...