कौशाम्बी, अगस्त 17 -- मूर्ति विसर्जन के दौरान मारपीट हो गई। इसमें एक ही परिवार के पांच लोगों को चोटें आई हैं। तहरीर लेकर पुलिस घटना की छानबीन कर रही है। करारी थाना क्षेत्र के बजहा खुर्रमपुर गांव में जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति स्थापित की गई थी। रविवार की शाम ग्रामीण इसे गाजे-बाजे के साथ स्थानीय ससुर खदेरी नदी में विसर्जित करने जा रहे थे। आरोप है कि विसर्जन यात्रा में शामिल कुछ लोगों ने अन्य के साथ धक्का-मुक्की करते हुए गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। गांव की विमला देवी ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। बीच-बचाव करने पहुंचे बेटे करन सेन, विनीत सेन, बहू कोमल, भतीजे बब्बू सेन की भी पिटाई की। पीड़ित परिवार के लोग जान बचाने के लिए घर भागे तो आरोपियों ने घर में घुसकर पिटाई की। पीड़ित विमला देवी का कहना है कि आरोप...