देवरिया, अक्टूबर 6 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान संवाद। मईल थाना क्षेत्र के बकुची नंबर 2 की मूर्ति विसर्जन के दौरान रविवार को दो पक्षों में जमकर मार-पीट हुई। मार-पीट की घटना में दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोगों को चोटें आईं हैं। पुलिस ने एक पक्ष से मिली तहरीर के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मईल थाना क्षेत्र के बकुची नंबर 2 की मूर्ति विसर्जन का जुलूस रविवार को निकला। चौराहा के समीप से मूर्ति जुलूस गांव में पहुंची। किसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। बीच-बचाव के बाद मामला शांत हुआ। मईल चौराहा पर जाने के लिए मूर्ति जैसे ही नरियांव- मईल मार्ग पर डाक्टर राममनोहर त्रिपाठी के मकान के पास पहुंची दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया और जमकर मार-पीट हुई होने लगा। मार-पीट की इस घटना से अफरा-तफरी मच गई। आधा दर्जन लोगों को चोटें आईं है...