मुजफ्फरपुर, जनवरी 25 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। आम गोला स्थित पड़ाव पोखर में मूर्ति विसर्जन के दौरान डूबने से 23 वर्षीय अभय कुमार की मौत हो गई। घटना शनिवार देर रात करीब 11 बजे की है। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को रविवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे बाहर निकलवाया। इसके बाद उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। अभय मिठनपुरा थाना क्षेत्र के चर्च रोड स्थित पासवान टोला का रहने वाला था। उसके पिता शंकर पासवान पेंटर का काम करते हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ एक हॉस्टल में स्थापित प्रतिमा के विसर्जन के लिए पड़ाव पोखर आया था। इस दौरान उसने दो बार तैर कर पोखर पार किया, लेकिन तीसरी बार में डूबने लगा। दोस्तों ने उसे बचाने का काफी प्रयास क...