पूर्णिया, जनवरी 26 -- भवानीपुर, एक संवाददाता। भवानीपुर थानाक्षेत्र के सोनदीप मिलिक पंचायत में मूर्ति विसर्जन के दौरान पोखर में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। मृतक सचिन मंडल रूपौली थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर परिहट के गोढ़ीयारी निवासी मिश्री मंडल का पुत्र थ। मृतक के परिजनों ने बताया कि सचिन शुक्रवार की शाम अष्टयाम समापन के बाद मूर्ति विसर्जन करने अपने गांव के लोगों के साथ सोनदीप दुर्गा पोखर गया था। मूर्ति विसर्जन के दौरान उसका पैर फिसल गया और गहरे पानी में चला गया। शुक्रवार की देर रात तक गांव के लोगों के द्वारा सचिन के शव को पोखर से खोजने का प्रयास किया गया, परन्तु रात में शव नहीं मिला। शनिवार की सुबह रामपुर परिहट के लोगों के द्वारा मछुवारों की जाल की सहायता से शव को पोखर से बाहर निकाला गया। घटना की जानकारी पाकर सोनदीप मुखिया मनोज सिंह,...