गोपालगंज, जनवरी 25 -- कुचायकोट। एक संवाददाता स्थानीय थाना क्षेत्र के करमैनी मोहब्बत और करमैनी गाजी गांव में रविवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस घटना में करमैनी गाजी गांव के विकास पांडेय, राम विनोद पांडेय और विवेक सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को स्थानीय सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि करमैनी मोहब्बत गांव से मूर्ति विसर्जन को लेकर जुलूस करमैनी गाजी गांव की ओर जा रहा था। इसी दौरान जुलूस में बज रहे भोजपुरी गीतों को लेकर गांव के कुछ लोगों ने आपत्ति जताई। आपत्ति के बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया और असामाजिक तत्वों ने म...