गंगापार, अक्टूबर 3 -- शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के गाढ़ा कटरा में मूर्ति विसर्जन करने गए युवक की डूबने से गुरुवार को मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। क्षेत्र के गाढ़ा कटरा में मूर्ति विसर्जन करने लोग गांव के ही रमेश के बंधा तालाब में गए थे। 32 वर्षीय दिवाकर सिंह उर्फ अगमू पुत्र विजय बहादुर सिंह तालाब में उतरते समय डूब गए। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना शंकरगढ़ पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की खबर मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया और पूरे गांव में मातम छा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...