गोंडा, अक्टूबर 4 -- गोण्डा/मेहनौन, हिटी। मूर्ति विसर्जन के दौरान गुरुवार देर शाम दो जगहों पर भिड़ंत हुई। नगर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पूरेशिवा बख्तावर के बुधईपुरवा में जुलूस निकालते समय दो पक्ष भिड़ गए। इस दौरान गोली से छात्र समेत दो लोग जख्मी हुए हैं। वहीं, इटियाथोक के तिर्रे मनोरमा में जमकर ईंट-पत्थर चलाए गए जिसमें पूर्व प्रधान अमर सिंह सहित दो लोग रूप से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों मामले में केस दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। बुधईपुरवा में गोली चली, आधा दर्जन के विरुद्ध मुकदमा: झंझरी ब्लॉक के पूरे शिवा बख्तावर ग्राम पंचायत के बुधईपुरवा में मूर्ति विसर्जन के दौरान दबंगों ने हमला कर दिया। बुधईपुरवा निवासी पीड़ित त्रिलोकी पांडेय पुत्र माहेश्वरी पांडेय का आरोप है कि वह लोग मूर्ति विसर्जन के लिए जा रहे थे। रास्ते में गांव के कुछ लोगों के सा...