बहराइच, अगस्त 24 -- भाजपा उपाध्यक्ष ने अस्पताल जाकर लिया हाल नवाबगंज, संवाददाता। मूर्ति विसर्जन के दौरान शुक्रवार को निम्निहारा चौराहे पर करंट लगने से हादसे का शिकार हुए पांच बच्चों को दोबारा सीएचसी चरदा लाया गया। उनका उपचार किया जा रहा है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष रणविजय सिंह ने पीड़ित बच्चों के घर पहुंच कर सभी का हाल-चाल लिया और उन्हें समुचित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही। हादसे को बचाने में सराहनीय कार्य करने वाले होमगार्ड अजय को सम्मानित भी किया है। इस दौरान उन्होंने सीएचसी चरदा के चिकित्सकों की लापरवाही पर नाराजगी जताई। दरअसल घायल 11 लोगों में उसी दिन प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया था। घर जाकर उन बच्चों की हालत बिगड़ने लगी जिसकी सूचना पाकर भाजपा जिला उपाध्यक्ष रणविजय सिंह पीड़ित बच्चों के घर पहुंचे उनमें से अर्जुन ,शोएब...