लखनऊ, अक्टूबर 3 -- मूर्ति विसर्जन के दौरान दो अलग-अलग स्थानों पर डूब रहे आठ युवकों में से छह को बचा लिया गया। दो की मौत हो गई। इनमें एक का शव शुक्रवार की शाम घटना स्थल से कुछ दूरी पर बरामद किया गया। बाराबंकी के कुर्सी क्षेत्र के पड़री गांव निवासी जगदयाल के मुताबिक उनका 20 वर्षीय बेटा अभय डीजे बजाता था। इस बार नवरात्र में उसने पहली बार दुर्गा प्रतिमा स्थापित की थी। गुरुवार को वह गांव के ही अपने दोस्तों शनी, नितिन, लकी, सुनील, सुधीर, श्यामू व सूर्या के साथ बीकेटी क्षेत्र में चंद्रिका देवी मंदिर के पीछे स्थित गोमती में प्रतिमा विसर्जित करने गया था। शाम पांच बजे वह दोस्तों के साथ नदी में मूर्ति लेकर गया। गहरे पानी में जाने के कारण वह और उसके छह अन्य दोस्त डूबने लगे। शोर सुनकर आसपास के लोगों ने छह युवकों को निकाल लिया, लेकिन अभय डूब गया। दोस्तो...