जहानाबाद, अक्टूबर 22 -- शोर मचाने पर ग्रामीणों ने दो बच्चियों को बचाया रामपुर चौरम थाना क्षेत्र के कटेसर नाला में हुई घटना अरवल, निज संवाददाता। मूर्ति विसर्जन के क्रम में बुधवार को रामपुर चौरम थाना क्षेत्र के कटेसर गांव के पास नाला में डूबने से 11 वर्षीय एक किशोरी की मौत हो गयी। मृतक सियामणि कुमारी कटेसर गांव निवासी जयप्रकाश साव की पुत्री है। मिली जानकारी के अनुसार मूर्ति विसर्जन करने के लिए चार बच्चियां कटेसर नाला में गई हुई थी। इस दौरान तीन बच्चियां मूर्ति डूबने के लिए छठ घाट सीढ़ी से नीचे जाने लगी इस क्रम में पैर फिसलने के कारण तीनों गहरे पानी में चली गयी। हालांकि डूबते देख घाट पर बैठी अनिता कुमारी ने हो हल्ला किया। इसके बाद जुटे आसपास के लोगों ने डूब रही औरंगाबाद जिले के संसा गांव निवासी सुनैना कुमार पिता आलोक कुमार एवं मानिकपुर थाना क...