गंगापार, अक्टूबर 3 -- दस दिनों तक दुर्गा पूजा पंडालों में माता रानी का भव्य आयोजन के बाद गुरुवार को डीजे के आगे नाचते गाते हुए श्रद्धालुओं ने एक दूसरे के ऊपर अबीर गुलाल डाल कर गाजे बाजे के साथ मूर्ति विसर्जन किया। पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत व सहायक पुलिस आयुक्त सोरांव एस पी सिंह द्वारा दुर्गा प्रतिमा विसर्जन व दशहरा के दृष्टिगत शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु थाना नवाबगंज क्षेत्रांतर्गत विभिन्न घाटों एवं मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...