समस्तीपुर, फरवरी 5 -- मोहिउद्दीननगर । थाना क्षेत्र के हेमनपुर गांव मे मूर्ति विसर्जन के दौरान साइड लेने को लेकर विसर्जन मे शामिल उपद्रवियों ने कार सवार महिला व बच्चे को भी पीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। वहीं कार के शीशे तोड़ गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की सुचना मिलते पुलिस उक्त घटना स्थल पहुंची। जहां विसर्जन कर रहे उपद्रवियों ने भाग निकला। मिली जानकारी के अनुसार मोहिउद्दीननगर-नवादा मेन रोड पर हेमनपुर जालेश्वर स्थान के समीप मूर्ति विसर्जन का जुलुस जा रहा था। इसी बीच पटोरी दिशा से चार चक्के गाड़ी मे परिवार व बच्चे के साथ सवार कुरसाहा निवासी रविन्द्र नाथ राय का पुत्र कार चालक पुश्पम राज अपने मालिक व उनके परिवार के साथ कुरसाहा लौट रहे थे। जुलुस से साइड लेने का प्रयास कर ही रहे थे कि जुलुस मे शामिल युवकों के साथ कहा सुनी होने लगी। उसके बाद...